एप्पल ने बुधवार को आईपैड प्रो, मैकबुक प्रो और सेकंड जेनरेशन के विज़न प्रो हेडसेट को लॉन्च किया। ये सभी डिवाइस नई M5 चिप से लैस हैं। गौरतलब है कि मैकबुक प्रो के 14 इंच वैरिएंट की शुरुआती कीमत $1,599, आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत $999 जबकि सेकंड जनरेशन के विज़न प्रो की शुरुआती कीमत $3,499 है।
short by
Aakanksha /
08:58 am on
Thursday, 16 October, 2025