JDU ने बिहार चुनाव को लेकर जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
short by खुशी / on Thursday, 16 October, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची गुरुवार सुबह जारी कर दी। 44 प्रत्याशियों की इस सूची में नरकटिया से विशाल साह, शिवहर से श्वेता गुप्ता, अररिया से शगुफ्ता अज़ीम, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, रूपौली से कलाधर मंडल, धमदाहा से लेशी सिंह आदि को टिकट दिया गया है।
short by खुशी / 11:56 am on Thursday, 16 October, 2025
बिहार चुनाव में टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोने लगे नेताजी, वायरल हुआ वीडियो
short by खुशी / on Thursday, 16 October, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में मोरवा से टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोते हुए राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जताते एलजेपी (आर) नेता अभय सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। सिंह कहते हैं, "मुझसे गलती हुई हो तो माफ करना...परेशान हो गया हूं...जो हाल मेरा है...वही सबका होगा।" उन्होंने टिकट बंटवारे में पैसे के लेनदेन का भी आरोप लगाया।
short by खुशी / 10:47 am on Thursday, 16 October, 2025
नाराज़गी की अटकलों के बीच आखिर कैसे उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी में पक्की हुई डील?
short by खुशी / on Thursday, 16 October, 2025
बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत कम सीटें मिलने से नाराज़गी की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएम के प्रत्याशी घोषित किए हैं। इससे पहले कुशवाहा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बिहार बीजेपी के अनुसार, आरएलएम को 6 विधानसभा और एक एमएलसी सीट देना तय हुआ है।
short by खुशी / 08:53 am on Thursday, 16 October, 2025
मुझे 'मुल्ली' और 'आतंकवादी' कहा गया: कैराना से SP सांसद इकरा हसन
short by सलीम / on Thursday, 16 October, 2025
कैराना (शामली) से सपा सांसद इकरा हसन बुधवार को अपने व परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों को लेकर भावुक हो गईं। इकरा ने एक सभा में कहा कि मुझे 'मुल्ली' और 'आतंकवादी' कहा गया। इकरा हसन ने कहा, "मेरा कसूर बताओ, इस तरह से मेरा और मेरे समाज का सिर दुनिया के सामने मत झुकाओ।"
short by सलीम / 08:52 am on Thursday, 16 October, 2025
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM की लिस्ट जारी, पत्नी को सासाराम से दिया टिकट
short by / on Thursday, 16 October, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें 4 प्रत्याशियों के ही नाम बताए गए हैं। सासाराम विधानसभा सीट से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता को टिकट मिला है जबकि पारू और बाजपट्टी सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
short by / 12:01 am on Thursday, 16 October, 2025
बिहार में BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, तेजस्वी के सामने सतीश यादव को उतारा
short by / on Wednesday, 15 October, 2025
बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कुल 18 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने राघोपुर विधानसभा सीट से सतीश कुमार यादव को टिकट दिया है जो तेजस्वी यादव के खिलाफ लड़ेंगे। वहीं, रामगढ़ विधानसभा सीट से अशोक कुमार सिंह और भभुआ से भरत बिंद को टिकट मिला है।
short by / 11:48 pm on Wednesday, 15 October, 2025
क्यों दिल्ली का यह बंगला नेताओं के लिए कहा जाता है मनहूस जिसे 20 साल बाद 'मिलेगा' नया किराएदार
short by / on Wednesday, 15 October, 2025
दिल्ली के 33 शाम नाथ मार्ग स्थित ऐतिहासिक बंगले में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्‍द्र इन्‍द्राज सिंह रहने की योजना बना रहे हैं। ऐसा हुआ तो 20+ साल बाद कोई इसमें रहेगा। इस बंगले को मनहूस/शापित कहा जाता है। दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश समेत जो राजनेता इसमें रहे उनकी कार्यकाल से पहले ही कुर्सी चली गई।
short by / 08:31 pm on Wednesday, 15 October, 2025
सिंगर मैथिली ठाकुर ने बीजेपी से बिहार चुनाव का टिकट मिलने पर दी पहली प्रतिक्रिया
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 15 October, 2025
सिंगर मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का टिकट मिलने पर कहा है, "बीजेपी और एनडीए के समस्त केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करती हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अलीनगर की जनता की सेवा और बीजेपी-एनडीए की लोकहितकारी नीतियों को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करती रहूंगी।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:53 pm on Wednesday, 15 October, 2025
यूपी में विदेशी निवेश की होड़, योगी सरकार बना रही ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन
short by / on Wednesday, 15 October, 2025
उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश की बड़ी लहर है। जापान, सिंगापुर, कोरिया, जर्मनी और खाड़ी देशों की 150 से अधिक कंपनियों ने यूपी में निवेश की इच्छा जताई है। योगी सरकार विदेशी निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग्स कर रही है और एमओयू साइनिंग की तैयारी में है। यह पहल यूपी को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बना रही है।
short by / 07:38 pm on Wednesday, 15 October, 2025
तमिलनाडु सरकार ने कहा- ₹15,000 करोड़ का निवेश करेगी फॉक्सकॉन, कंपनी बोली; ये कब हुआ?
short by Vipranshu / on Wednesday, 15 October, 2025
ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने तमिलनाडु सरकार के मंत्री टीआरबी राजा के उस बयान को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कंपनी राज्य में ₹15,000 करोड़ निवेश करेगी जिससे 14,000 नौकरियां सृजित होंगी। बकौल फॉक्सकॉन, कंपनी के भारतीय प्रतिनिधि रॉबर्ट वु से सीएम एमके स्टालिन की मुलाकात हुई थी लेकिन किसी नए निवेश की बात नहीं हुई थी।
short by Vipranshu / 07:12 pm on Wednesday, 15 October, 2025
केन्या के पूर्व पीएम के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 15 October, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ओडिंगा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "ओडिंगा, भारत के प्यारे दोस्त थे। मुझे उन्हें करीब से जानने का मौका मिला।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ओडिंगा के परिवार और केन्या के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 07:09 pm on Wednesday, 15 October, 2025
तेजस्वी यादव ने दिया अपनी मौजूदा संपत्ति का ब्यौरा
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 15 October, 2025
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने हलफनामे में अपने नाम पर ₹6.12 करोड़ की चल संपत्ति और ₹1.88 करोड़ की अचल संपत्ति घोषित की है। हलफनामे के मुताबिक, तेजस्वी, उनकी पत्नी व दो बच्चों के पास ₹86 लाख से अधिक का सोना-चांदी हैं।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 06:56 pm on Wednesday, 15 October, 2025
चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए जारी की पहली सूची
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 15 October, 2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी(आर) ने बिहार चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। गोविंदगंज से राजू तिवारी, दरौली से विष्णुदेव पासवान, परबत्ता से बाबुलाल शौर्य, पालीगंज से सुनील कुमार, ओबरा से प्रकाश चंद्र, मखदुमपुर से रानी कुमारी, नाथनगर से मिथुन कुमार, बह्मपुर से हुलास पांडे और बलरामपुर से संगीता देवी को टिकट मिला है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 06:40 pm on Wednesday, 15 October, 2025
कॉल पर शख्स ने दी गाली तो कर्नाटक के मंत्री ने शेयर किया वीडियो, बोले- RSS की गंदगी का नमूना
short by Shubham Srivastava / on Wednesday, 15 October, 2025
कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने उन्हें फोन पर दी जा रही गालियों और धमकियों का वीडियो X पर साझा किया है। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ आरएसएस द्वारा युवाओं और बच्चों के मन में भरी जा रही गंदगी का छोटा उदाहरण है।" गौरतलब है कि प्रियांक ने सार्वजनिक जगहों पर संघ की गतिविधियों पर रोक की मांग की थी।
short by Shubham Srivastava / 06:33 pm on Wednesday, 15 October, 2025
महाराष्ट्र में नक्सलियों के सरेंडर पर बोले सीएम, कहा-नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर
short by / on Wednesday, 15 October, 2025
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में ₹6 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर सोनू भूपति समेत 60 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया है। सीएम फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की 'ट्विन स्ट्रैटेजी' यानी विकास और कार्रवाई के तहत नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है। सरकार आत्मसमर्पण करने वालों का पुनर्वास सुनिश्चित करेगी।
short by / 05:57 pm on Wednesday, 15 October, 2025
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव ने भरा नामांकन, साथ में दिखें लालू यादव और राबड़ी
short by Shubham Srivastava / on Wednesday, 15 October, 2025
तेजस्वी यादव ने बुधवार को हाजीपुर की राघोपुर विधानसभा सीट से बिहार चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। गौरतलब है कि तेजस्वी 2015 और 2020 में इस सीट से चुने गए थे। वहीं, पूर्व में राबड़ी और लालू ने भी इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है।
short by Shubham Srivastava / 05:46 pm on Wednesday, 15 October, 2025
बिहार में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को मिला टिकट
short by / on Wednesday, 15 October, 2025
बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कुल 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। दूसरी लिस्ट में मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है। वहीं, गोपालगंज विधानसभा सीट से सुभाष सिंह, छपरा से छोटी कुमारी और बक्सर से आनंद मिश्रा को टिकट दिया गया है।
short by / 05:14 pm on Wednesday, 15 October, 2025
JDU में 'टिकट वॉर', नेताओं का नीतीश कुमार के घर के बाहर हंगामा
short by / on Wednesday, 15 October, 2025
बिहार चुनाव से पहले जेडीयू में टिकट बंटवारे को लेकर हड़कंप मचा है। टिकट कटने की आशंका से नाराज विधायक गोपाल मंडल, पूर्व विधायक महेश्वर यादव और नवीनगर सीट के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरना दिया। नेता टिकट की मांग पर अड़े हैं जिससे पार्टी में अंदरूनी कलह और असंतोष खुलकर सामने आ गया है।
short by / 04:41 pm on Wednesday, 15 October, 2025