केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी(आर) ने बिहार चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। गोविंदगंज से राजू तिवारी, दरौली से विष्णुदेव पासवान, परबत्ता से बाबुलाल शौर्य, पालीगंज से सुनील कुमार, ओबरा से प्रकाश चंद्र, मखदुमपुर से रानी कुमारी, नाथनगर से मिथुन कुमार, बह्मपुर से हुलास पांडे और बलरामपुर से संगीता देवी को टिकट मिला है।
short by
वेद प्रकाश शर्मा /
06:40 pm on
Wednesday, 15 October, 2025