मनीष धमेजा नामक शख्स को भारत का 'क्रेडिट कार्ड किंग' कहा जाता है। धमेजा का नाम सर्वाधिक वैलिड क्रेडिट कार्ड (1,638) कलेक्शन वाले शख्स के रूप में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। धमेजा पर कोई कर्ज़ नहीं है और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल वह कॉम्पिमेंट्री ट्रैवलिंग, फूड, स्पा, होटल वाउचर, रेलवे-एयरपोर्ट लाउंज आदि के लिए करते हैं।
short by
खुशी /
11:45 am on
Wednesday, 15 October, 2025