पाकिस्तान और अफगानिस्तान में झड़पों से हालात युद्ध जैसे हैं। ग्लोबल फायरपावर के अनुसार पाकिस्तान दुनिया की 12वीं सबसे ताकतवर सेना रखता है, जबकि अफगानिस्तान 118वें स्थान पर है। पाकिस्तान के पास एयरफोर्स, टैंक और 17-लाख सैनिक हैं, जबकि अफगानिस्तान के पास सिर्फ 80 हजार सैनिक हैं। बावजूद इसके, तालिबान की गुरिल्ला रणनीति पाकिस्तान पर भारी पड़ रही है।
short by
/
06:50 pm on
Wednesday, 15 October, 2025