क्या एयर प्यूरीफायर से सच में साफ होती है कार के अंदर की हवा? जानें
short by सलीम / on Wednesday, 10 December, 2025
वाहनों के केबिन में हवा की गुणवत्ता पर किए गए रिसर्च से पता चलता है कि एयर प्यूरीफायर और सही फिल्टरेशन हानिकारक प्रदूषण के संपर्क को काफी हद तक कम कर सकते हैं। हालांकि, यात्रा बहुत छोटी है या खिड़कियां/दरवाज़े बार-बार खोले जाते हैं तो प्यूरीफायर को प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है।
short by सलीम / 12:13 pm on Wednesday, 10 December, 2025
फोर्ड और रेनो के बीच हुई बड़ी साझेदारी, अब दोनों मिलकर बनाएंगी छोटी इलेक्ट्रिक कारें
short by Rishi Raj / on Tuesday, 09 December, 2025
फोर्ड मोटर्स और रेनो ने यूरोप में चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते दबदबे का मुकाबला करने के लिए बड़ी साझेदारी की घोषणा की है। समझौते के तहत दोनों कंपनियां फोर्ड ब्रांड के तहत दो छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कारें बनाएंगी। ये कारें रेनो के एम्पीयर प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी और खास तौर पर यूरोपीय बाज़ार के लिए तैयार की जाएंगी।
short by Rishi Raj / 05:17 pm on Tuesday, 09 December, 2025
मारुति सुज़ुकी ने पेश की अपनी पहली ई-कार e-Vitara, देशभर में लगाएगी 1 लाख+ चार्जिंग स्टेशन
short by ऋषि राज / on Saturday, 06 December, 2025
मारुति सुज़ुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को पेश किया है जिसे कंपनी 2026 में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी 2030 तक पूरे देश में 1 लाख से ज़्यादा चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रही है। बकौल कंपनी, ईवी अपनाना आसान बनाने के लिए कंपनी डीलरों और चार्जिंग-पॉइंट-ऑपरेटर्स के साथ मिलकर चार्जिंग नेटवर्क तैयार कर रही है।
short by ऋषि राज / 10:33 am on Saturday, 06 December, 2025
सर्दियों में बार-बार किक मारने पर भी बाइक नहीं हो रही स्टार्ट, अपनाएं ये तरीके
short by सलीम / on Thursday, 04 December, 2025
सर्दियों में अगर बाइक सुबह स्टार्ट होने में दिक्कत कर रही है तो चाबी ऑन किए बिना 2-3 बार धीरे-धीरे किक लगाएं, क्योंकि इससे इंजन में ऑयल सर्कुलेट हो जाता है। बाइक स्टार्ट करते समय चोक का इस्तेमाल करें और किक मारने के दौरान थोड़ा-थोड़ा एक्सेलरेटर ज़रूर दें जिससे हवा-फ्यूल का मिश्रण सही मात्रा में इंजन तक पहुंच सके।
short by सलीम / 12:17 pm on Thursday, 04 December, 2025
सर्दियों में CNG कार नहीं देगी कभी धोखा, इस बात का रखें खास ध्यान
short by सलीम / on Wednesday, 03 December, 2025
सर्दियों में CNG कार चलाने वालों को काफी परेशानी होती है क्योंकि ठंड के कारण फ्यूल टैंक में भरी गैस जम जाती है जिससे गाड़ी स्टार्ट होने में मुश्किल होती है। इससे बचने के लिए आपको टैंक को हमेशा फुल या कम से कम आधे से ज़्यादा भरा हुआ रखने की ज़रूरत है जिससे टैंक में हवा कम रहेगी।
short by सलीम / 10:38 am on Wednesday, 03 December, 2025
कार या बाइक में गलत फ्यूल पड़ने पर क्या करना चाहिए?
short by सलीम / on Sunday, 23 November, 2025
अगर कभी जल्दी या लापरवाही में कार या बाइक में गलत फ्यूल भर जाए तो सबसे पहला काम इंजन स्टार्ट नहीं करना चाहिए, क्योंकि स्टार्ट करते ही गलत फ्यूल पूरे सिस्टम में फैल सकता है। इसके बाद तुरंत मकैनिक को बुलाएं और गलत फ्यूल निकालने के बाद सिस्टम की पूरी जांच ज़रूर करवाएं, ताकि कोई हिस्सा खराब न रह जाए।
short by सलीम / 03:01 pm on Sunday, 23 November, 2025
TESLA में नेतृत्व परिवर्तन EV उद्योग की अस्थिरता का संकेत
short by / on Tuesday, 11 November, 2025
Tesla के Cybertruck और Model Y प्रमुखों के इस्तीफे से Tesla को झटका लगा है। यह केवल नेतृत्व परिवर्तन नहीं, बल्कि वैश्विक ईवी उद्योग की अस्थिरता और प्रतिस्पर्धा का संकेत भी है। भारत में Tesla की संभावित एंट्री अब काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि कंपनी अपनी आंतरिक टीम और उत्पादन-रणनीति को कितनी जल्दी स्थिर करती है।
short by / 06:15 pm on Tuesday, 11 November, 2025
अमेरिका में व्हील डिटैचमेंट समस्या के चलते होंडा ने अपनी 4 लाख कारें बुलाईं वापस
short by ऋषि राज / on Saturday, 08 November, 2025
अमेरिका में होंडा मोटर ने अपनी 4 लाख से अधिक कारों को व्हील डिटैचमेंट की समस्या के चलते वापस बुलाया है। यह रिकॉल 2016 से 2021 के बीच बनी होंडा सिविक कारों पर लागू है जिनमें 18-इंच अलॉय व्हील एक्सेसरी के रूप में लगाए गए थे। वहीं, कंपनी प्रभावित वाहनों में हब और व्हील को डीलरशिप पर मुफ्त में बदलेगी।
short by ऋषि राज / 04:07 pm on Saturday, 08 November, 2025
महिंद्रा और हुंडई को पछाड़कर भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी टाटा मोटर्स
short by ऋषि राज / on Saturday, 01 November, 2025
टाटा मोटर्स ने अक्टूबर-2025 में बिक्री के मामले में महिंद्रा और हुंडई को पीछे छोड़ते हुए भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का स्थान हासिल किया है। कंपनी ने अक्टूबर में 74,705 पैसेंजर वाहन बेचे। वहीं, महिंद्रा ने 66,800 और हुंडई ने 65,045 यूनिट्स बेचे जबकि मारुति सुज़ुकी 2,38,534 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले स्थान पर रही।
short by ऋषि राज / 08:51 pm on Saturday, 01 November, 2025
ठंड में क्यों घट जाती है इलेक्ट्रिक कारों की रेंज?
short by सलीम / on Thursday, 23 October, 2025
सर्दियों में तापमान गिरता है तो इसका असर सिर्फ शरीर पर नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कारों पर भी होता है। इलेक्ट्रिक कारों में लगी लीथियम-आयन बैटरियां तापमान पर काफी निर्भर होती हैं और जैसे ही मौसम ठंडा होता है तो बैटरी के अंदर होने वाला केमिकल रिऐक्शन धीमा हो जाता है जिससे कार की रेंज 15-20% तक कम हो सकती है
short by सलीम / 03:44 pm on Thursday, 23 October, 2025
कार में क्यों लगवाना चाहिए पडल लैंप? जानिए इसके फायदे
short by सलीम / on Wednesday, 22 October, 2025
कार में पडल लैंप एक ऐसी सुरक्षा सुविधा है जो दरवाज़ों के नीचे ज़मीन को रोशनी प्रदान करते हैं और ये साइड मिरर या दरवाज़े के पैनल के नीचे लगे छोटे लैंप होते हैं। पडल लैंप के कारण गाड़ी में चढ़ते-उतरते समय अंधेरे या कम रोशनी वाली जगह पर किसी गड्ढे या असमान सतह पर गिरने का खतरा नहीं रहता।
short by सलीम / 12:00 pm on Wednesday, 22 October, 2025
सीएम फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स इलेक्ट्रिक ट्रक का किया उद्घाटन, जानें खासियतें
short by / on Thursday, 16 October, 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स के स्वाइपेबल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक ट्रक ‘रिवॉल्यूशन ऑन व्हील’ का उद्घाटन किया। यह ट्रक कुछ ही मिनटों में बैटरी बदलकर 400 किमी तक चल सकता है। स्मार्ट सेंसर, जीरो उत्सर्जन और तेज चार्जिंग इसकी खासियत है। सीएम ने कहा है कि सरकार EV कॉरिडोर और चार्जिंग नेटवर्क विकसित करेगी।
short by / 08:02 pm on Thursday, 16 October, 2025
जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बने ड्राइवर, खुद संभाली Electric Truck की स्टीयरिंग
short by / on Thursday, 16 October, 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स के स्वॅपेबल बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रक का शुभारंभ किया और खुद इसकी स्टीयरिंग संभाली। यह ट्रक ‘रिवॉल्यूशन ऑन व्हील’ कहलाता है और लंबी दूरी तय कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार EV उद्योग में पूरा सहयोग करेगी और मुंबई–पुणे इलेक्ट्रिक कॉरिडोर सहित अन्य परियोजनाएं भी जल्द शुरू होंगी।
short by / 07:59 pm on Thursday, 16 October, 2025
क्या प्रीमियम पेट्रोल से बढ़ता है कार का माइलेज? जानें आपकी गाड़ी के लिए क्या है ज़रूरी
short by सलीम / on Tuesday, 14 October, 2025
प्रीमियम या हाई-ऑक्टेन पेट्रोल आम तौर पर स्पोर्ट्स या हाई-परफॉर्मेंस कारों के लिए बनाया जाता है जिनके इंजन का कम्प्रेशन रेशियो ज़्यादा होता है। प्रीमियम पेट्रोल से इंजन ज़्यादा स्मूथ चलता है और कम प्रदूषण निकलता है लेकिन अगर आपकी कार को हाई-ऑक्टेन पेट्रोल की ज़रूरत नहीं है, तो इससे न ज़्यादा माइलेज मिलेगा, न परफॉर्मेंस बढ़ेगी।
short by सलीम / 09:15 am on Tuesday, 14 October, 2025
UP में रोडवेज की इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को मिली राहत, किराए में मिली छूट
short by / on Wednesday, 01 October, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार ने दशहरा और दीपावली पर UPSRTC की एसी बसों में लगभग 10% किराया कम किया है। यह छूट जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और वातानुकूलित शयनयान बसों पर लागू होगी। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यात्रियों को आरामदायक और किफायती सफर मुहैया कराने के लिए चालक-परिचालकों को विशेष काउंसलिंग भी दी जा रही है।
short by / 04:44 pm on Wednesday, 01 October, 2025
Suzuki ने बदला अपना लोगो, 22 साल बाद आया नया लुक
short by मनीष झा / on Wednesday, 24 September, 2025
ऑटोमोबाइल कंपनी सुज़ुकी ने अपना ब्रैंड लोगो 22 वर्ष बाद बदला है। नए सुज़ुकी लोगो में पारंपरिक एस सिलुऐट को बरकरार रखा गया है लेकिन इसमें अब ग्लॉसी क्रोम की जगह हाई-ब्राइटनेस सिल्वर फिनिश इस्तेमाल किया गया है। सुज़ुकी का यह नया लोगो पहली बार 30 अक्टूबर को जापान मोबिलिटी शो 2025 में कॉन्सेप्ट कार्स पर दिखाया जाएगा।
short by मनीष झा / 07:47 pm on Wednesday, 24 September, 2025
GST घटने का दिखने लगा असर, मारुति-टाटा ने एक दिन में बेचीं 40 हज़ार कार
short by / on Wednesday, 24 September, 2025
22 सितंबर से जीएसटी घटने के बाद कारों की कीमतें 10-15% तक कम हुईं, जिससे नवरात्रि के पहले दिन मारुति ने 30,000, टाटा ने 10,000 और हुंडई ने 11,000 कारें बेचीं। मारुति की गाड़ियां ₹1.30 लाख तक सस्ती हुईं। कंपनियां अतिरिक्त 10% डिस्काउंट भी दे रही हैं, जिससे कुल कीमत 20-25% तक घटी और बिक्री में रिकॉर्ड उछाल आया।
short by / 12:06 pm on Wednesday, 24 September, 2025
पानी से भरी सड़क पर कोलकाता में फंसी ₹5 करोड़ की रोल्स-रॉयस घोस्ट, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
short by रौनक राज / on Wednesday, 24 September, 2025
कोलकाता में बारिश के बीच पानी से भरी सड़क पर फंसी करीब ₹5 करोड़ की रोल्स-रॉयस घोस्ट कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया, "इतना रोड टैक्स देने का क्या फायदा हुआ?" एक अन्य यूज़र ने लिखा, "सिर्फ भारत में ऐसा होता है।"
short by रौनक राज / 10:42 am on Wednesday, 24 September, 2025
आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र रेलवे चलाएगा 12,000 स्पेशल ट्रेनें
short by प्रियंका तिवारी / on Tuesday, 23 September, 2025
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगामी त्योहारों को लेकर कहा है, "पिछले साल हमने 7,500 स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। इस साल हमने अपनी क्षमता बढ़ा दी है और 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा है।" वैष्णव ने बताया कि 10,000 ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है। गौरतलब है कि ये ट्रेनें 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेंगी।
short by प्रियंका तिवारी / 10:15 pm on Tuesday, 23 September, 2025
नवरात्रि के पहले दिन बुकिंग के मामले में मारुति सुज़ुकी ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड
short by रौनक राज / on Tuesday, 23 September, 2025
मारुति सुज़ुकी ने नवरात्रि के पहले दिन (सोमवार) बुकिंग के मामले में 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कंपनी के सीनियर एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने बताया, "हमने पिछले 35 साल में ऐसा ज़बरदस्त रिस्पॉन्स नहीं देखा...(नवरात्रि के) पहले दिन 80,000 से ज़्यादा एनक्वॉयरी हुई और 25,000 से अधिक कारें डिलीवर हुईं…जल्द ही यह आंकड़ा 30,000 होगा।"
short by रौनक राज / 10:16 am on Tuesday, 23 September, 2025