दुनियाभर में यूज़र्स के लिए डाउन हुआ YouTube
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 16 October, 2025
यूट्यूब गुरुवार सुबह दुनियाभर में डाउन हो गया। आउटेज पर नज़र रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, सुबह लगभग 5:23 बजे (भारतीय समयानुसार) यूट्यूब आउटेज संबंधित 3,40,000 से ज़्यादा शिकायतें रिपोर्ट हुईं जो पिछले कुछ महीनों की सबसे बड़ी गड़बड़ियों में से एक है। इस समस्या से भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों के यूट्यूब यूज़र प्रभावित हुए।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 10:52 am on Thursday, 16 October, 2025
अब 'अंगूठी' बनेगी वॉलेट! भारत का पहला वियरेबल पेमेंट सिस्टम हुआ लॉन्च
short by खुशी / on Thursday, 16 October, 2025
चेन्नई की स्टार्टअप कंपनी 'म्यूज़ वियरेबल्स' ने आईआईटी मद्रास संग मिलकर एनपीसीआई की साझेदारी से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए भारत की पहली 'स्मार्ट रिंग' लॉन्च की है। इस 'रिंग वन' से बिना फोन/कार्ड/वॉलेट के सुरक्षित पेमेंट कर सकते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, इसे ऐप के ज़रिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जोड़ना होता है और रिंग उतारते ही इनऐक्टिव हो जाती है।
short by खुशी / 10:47 am on Thursday, 16 October, 2025
ChatGPT के 'एडल्ट मॉडल' पर सैम ऑल्टमैन ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम नैतिकता के ठेकेदार नहीं
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 16 October, 2025
सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT के वेरिफाइड एडल्ट्स के लिए इरॉटिका उपलब्ध कराने के अपने प्लान की आलोचना होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "हम अब भी ऐसी चीज़ों की अनुमति नहीं देंगे...जो दूसरों को नुकसान पहुंचा सकती हैं...(लेकिन) हम नैतिकता के ठेकेदार नहीं है।" बकौल ऑल्टमैन, OpenAI गंभीर मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स को कम करने में कामयाब रही है।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 09:48 am on Thursday, 16 October, 2025
किन कारणों से भारत में लगातार कम होती जा रही है धूप?
short by खुशी / on Thursday, 16 October, 2025
बीएचयू/आईआईटीएम/आईएमडी के वैज्ञानिकों के अध्ययन में पता चला है कि 1988-2018 के बीच भारत में धूप के घंटे लगातार घटे हैं। अध्ययन के अनुसार, इसका प्रमुख कारण बढ़ता वायु प्रदूषण और बादल है जो सूर्य की रोशनी को धरती पर पहुंचने से रोकते हैं। बकौल वैज्ञानिक, लंबी अवधि में इसका प्रभाव सौर ऊर्जा उत्पादन, फसलों और पर्यावरण संतुलन पर पड़ेगा।
short by खुशी / 09:45 am on Thursday, 16 October, 2025
एप्पल ने आईपैड प्रो समेत लॉन्च किए 3 नए डिवाइस
short by Aakanksha / on Thursday, 16 October, 2025
एप्पल ने बुधवार को आईपैड प्रो, मैकबुक प्रो और सेकेंड जेनरेशन के विज़न प्रो हेडसेट को लॉन्च किया। ये सभी डिवाइस नई M5 चिप से लैस हैं। गौरतलब है कि मैकबुक प्रो के 14 इंच वैरिएंट की शुरुआती कीमत $1,599, आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत $999 जबकि सेकेंड जेनरेशन के विज़न प्रो की शुरुआती कीमत $3,499 है।
short by Aakanksha / 08:58 am on Thursday, 16 October, 2025
भारत में दिन प्रतिदिन धूप होती जा रही है कम, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे
short by खुशी / on Thursday, 16 October, 2025
बीएचयू, आईआईटीएम और आईएमडी के वैज्ञानिकों के एक अध्ययन में पता चला है कि पिछले 3 दशकों में भारत में धूप के घंटे लगातार घटे हैं। 1988-2018 के बीच भारत के लगभग हर हिस्से में धूप के घंटे घटे जिसका सबसे ज़्यादा असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में देखा गया जहां सालाना 13 घंटे की कमी दर्ज की गई।
short by खुशी / 07:00 am on Thursday, 16 October, 2025
क्या होता है ChatGPT का फुल फॉर्म?
short by Pankaj Kasrade / on Wednesday, 15 October, 2025
ओपनएआई द्वारा विकसित चैटजीपीटी का कोई आधिकारिक फुल फॉर्म नहीं है लेकिन इसे 'चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर' कहा जाता है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट है जो इंसानों की तरह बातचीत करता है। जीपीटी एक ऐडवांस्ड मशीन लर्निंग मॉडल है जिसे इंटरनेट डेटा पर प्रशिक्षित किया गया है। यह टेक्स्ट जेनरेट कर सवालों के जवाब देने में सक्षम है।
short by Pankaj Kasrade / 07:44 pm on Wednesday, 15 October, 2025
अब डिप्रेशन से बचाएगा YouTube, लॉन्च किया खास मेंटल हेल्थ सेक्शन
short by Pankaj Kasrade / on Wednesday, 15 October, 2025
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब ने टीनएजर्स के लिए मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग पर केंद्रित एक खास वीडियो सेक्शन लॉन्च किया है। इसमें डिप्रेशन, एंग्ज़ायटी, एडीएचडी (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) और ईटिंग डिसऑर्डर जैसे विषयों पर एक्सपर्ट द्वारा तैयार कंटेंट मिलेगा। बकौल रिपोर्ट्स, यह नया फीचर पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध होगा।
short by Pankaj Kasrade / 06:28 pm on Wednesday, 15 October, 2025
माइक्रोसॉफ्ट ने इमेज बनाने वाला अपना पहला AI टूल किया लॉन्च, जानें खासियत
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 15 October, 2025
माइक्रोसॉफ्ट ने तस्वीर बनाने वाला अपना पहला एआई टूल 'MAI इमेज 1' लॉन्च किया है। यह टूल टेक्स्ट कमांड के ज़रिए तस्वीरें बनाता है। बकौल कंपनी, यह मॉडल LMArena की टॉप 10 सूची में शामिल हो चुका है। कंपनी ने बताया कि धीमे सिस्टम की तुलना में यह टूल तेज़ी से काम करता है और तुरंत तस्वीरें बनाता है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:37 pm on Wednesday, 15 October, 2025
बोल्ड कंटेंट पर ChatGPT का बड़ा फैसला, वेरिफाइड एडल्ट्स के लिए इरॉटिका को मंज़ूरी
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Wednesday, 15 October, 2025
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि ChatGPT जल्द ही कुछ सुरक्षा पाबंदियों में ढील देगा। उन्होंने कहा, "दिसंबर में...हम 'एडल्ट यूज़र्स को एडल्ट्स की तरह ट्रीट करें' सिद्धांत के तहत वेरिफाइड एडल्ट्स के लिए इरॉटिका दिखाने...की इजाज़त देंगे।" ऑल्टमैन ने दावा किया है कि OpenAI गंभीर मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स को कम करने में कामयाब रही है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 04:09 pm on Wednesday, 15 October, 2025
मेटा ने अमेरिकी यूज़र्स के लिए फेसबुक में फिर से जोड़ा नौकरी वाला फीचर, जानें फायदे
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 15 October, 2025
मेटा ने अमेरिकी यूज़र्स के लिए फेसबुक पर जॉब्स फीचर वापस लॉन्च कर दिया है। यह फीचर लिंक्डइन की तरह स्थानीय संपर्क और ग्रुप्स के ज़रिए नौकरियां दिखाता है। एंट्री-लेवल, ट्रेड और सर्विस इंडस्ट्री में नौकरी ढूंढने वालों को फेसबुक हायरिंग करने वाले छोटे बिज़नेस से जुड़ने में मदद करेगा। यह सुविधा 18 वर्ष से ऊपर के यूज़र्स को मिलेगी।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:08 pm on Wednesday, 15 October, 2025
बेंडिंग टेस्ट के दौरान फटी गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की बैटरी, कहा गया सबसे कमज़ोर फोल्डिंग फोन
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Wednesday, 15 October, 2025
यूट्यूबर जेरी रिग एवरीथिंग ने हाल ही में गूगल के नए पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड फोन का बेंडिंग टेस्ट किया। इस दौरान फोन की बैटरी फट गई और उसमें आग लग गई। बकौल जेरी, पिछले 10 वर्षों में यह पहला फोन है जो टेस्टिंग के दौरान 'धू-धू कर जलने लगा'। उन्होंने इसे 'अब तक का सबसे कमज़ोर फोल्डिंग फोन' बताया।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 03:49 pm on Wednesday, 15 October, 2025
यौन उत्पीड़न के लिए डिज़ाइन किया गया: ChatGPT के 'एडल्ट मोड' को लेकर विवेक रामास्वामी
short by सलीम / on Wednesday, 15 October, 2025
भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी व नेता विवेक रामास्वामी ने चैटजीपीटी के नए फीचर 'एडल्ट मोड' को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यह फीचर एआई को ज़्यादा मानवीय बनाएगा और यौन या भावनात्मक रूप से इंसानों को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह उत्पादकता नहीं बढ़ाएगा, बल्कि लत और अकेलेपन को बढ़ा सकता है।
short by सलीम / 03:49 pm on Wednesday, 15 October, 2025
इंस्टाग्राम ने बच्चों के लिए बढ़ाई सिक्योरिटी, अब नहीं दिखेगा 18+ कंटेंट
short by Shubham Srivastava / on Wednesday, 15 October, 2025
इंस्टाग्राम ने 13-17 वर्ष के यूज़र्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर शुरू किया है जिसके तहत टीनएजर्स को एडल्ट, ड्रग्स, हिंसा या खतरनाक स्टंट्स वाले कंटेंट नहीं दिखेंगे। वहीं, बार-बार 18+ कंटेंट पोस्ट करने वाले अकाउंट्स को भी वे फॉलो नहीं कर सकेंगे। बकौल मेटा, यह कदम बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
short by Shubham Srivastava / 01:38 pm on Wednesday, 15 October, 2025
एयरटेल भारत में गूगल के सहयोग से स्थापित करेगी AI हब, जानिए क्या होगा फायदा
short by सलीम / on Wednesday, 15 October, 2025
भारती एयरटेल ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब स्थापित करने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है। एयरटेल ने कहा कि यह ऐतिहासिक पहल पूरे भारत में एआई को अपनाने में तेज़ी लाने के साथ गूगल के संपूर्ण एआई-स्टैक और यूज़र सर्विसेज़ को भारतीय व्यवसायों के और करीब लाएगी।
short by सलीम / 11:21 am on Wednesday, 15 October, 2025
AI से बनी तस्वीरों की पहचान करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
short by सलीम / on Wednesday, 15 October, 2025
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनी तस्वीरें पहचानने के लिए सबसे पहले उनमें दिख रहे अप्राकृतिक हिस्सों पर ध्यान दें। जैसे चेहरे का अजीब आकार, ज़्यादा या कम उंगलियां, आंखों का असमान दिखना या बैकग्राउंड का धुंधला होना। इसके अलावा एआई तस्वीरों में टेक्स्ट और लोगो अक्सर गलत या अजीब दिखते हैं। मेटाडेटा देखकर भी तस्वीर की पहचान हो सकती है।
short by सलीम / 11:01 am on Wednesday, 15 October, 2025
स्नैपचैट ने बदला नियम, अब सिर्फ 5GB डेटा कर सकेंगे स्टोर; ज़्यादा के लिए भरने पड़ेंगे पैसे
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Tuesday, 14 October, 2025
स्नैपचैट अब अपनी मेमोरीज़ फीचर में फोटो और वीडियो स्टोर करने के नियम बदल रही है। पहले सभी यूज़र्स को तस्वीरें और वीडियोज़ को स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड मुफ्त स्टोरेज मिलता था लेकिन अब यूज़र्स सिर्फ 5GB तक डेटा स्टोर कर पाएंगे। बकौल कंपनी, इससे ज़्यादा की मेमोरी सेव करने के लिए यूज़र्स को पैसे भरने पड़ेंगे।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:36 pm on Tuesday, 14 October, 2025
दुनिया का सबसे छोटा AI सुपरकंप्यूटर हुआ लॉन्च
short by ऋषि राज / on Tuesday, 14 October, 2025
अमेरिकी टेक कंपनी Nvidia ने दुनिया का सबसे छोटा एआई सुपरकंप्यूटर 'DGX Spark' लॉन्च किया है। यह कॉम्पैक्ट कंप्यूटर डेस्क पर आसानी से फिट हो जाता है और यह ऐडवांस्ड एआई मॉडल पर काम करने में सक्षम है। इसकी कीमत $3,999 रखी गई है। 128GB यूनिफाइड मेमोरी वाला यह सुपरकंप्यूटर प्रति सेकंड 1,000 ट्रिलियन एआई ऑपरेशंस की क्षमता रखता है।
short by ऋषि राज / 08:53 pm on Tuesday, 14 October, 2025
Google करेगी भारत में ₹1.33 लाख करोड़ का निवेश, बनाएगी एशिया का सबसे बड़ा AI सेंटर
short by Shubham Srivastava / on Tuesday, 14 October, 2025
गूगल अगले 5 वर्षों में विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में एआई हब हेतु गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर बनाने में ₹1.33 लाख करोड़ का निवेश करेगी। यह भारत में गूगल का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा और क्षमता के लिहाज़ से एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनेगा। अमेरिका के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एआई हब होगा।
short by Shubham Srivastava / 06:31 pm on Tuesday, 14 October, 2025
फेसबुक ने फिर से लॉन्च किया जॉब फीचर, नौकरी ढूंढना होगा आसान
short by प्रियंका वर्मा / on Tuesday, 14 October, 2025
फेसबुक ने फिर से जॉब फीचर लॉन्च किया है और यह सुविधा 18-वर्ष से अधिक उम्र के यूज़र्स के लिए है। यह फीचर 2017 में शुरू किया गया था जिसे 2023 में बंद कर दिया गया। इसके ज़रिए नौकरी ढूंढना आसान होगा और लोगों को रोज़गार के अवसर प्रभावी ढंग से मिलेंगे। यह फीचर फिलहाल सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है।
short by प्रियंका वर्मा / 04:00 pm on Tuesday, 14 October, 2025